राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पशुपालक का नहीं लगा सुराग, सर्चिंग अभियान खत्म, नदी में पानी पीते समय खींच ले गया था मगरमच्छ

धौलपुर के गांव भगतपुरा में मोहन जी के मंदिर के पीछे से होकर गुजर रही चंबल नदी पर पानी पीने गए एक पशु पालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. पुलिस ने शख्स को खोजने के लिए 28 घंटे सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.

crocodile attack on man
पशुपालक का नहीं लगा सुराग

By

Published : Mar 12, 2023, 6:40 AM IST

धौलपुर. जिले के बसईडांग थाना क्षेत्र में एक शख्स को मगरमच्छ के खाने का मामला सामने आया. भगतपुरा गांव में मोहनजी मंदिर के पीछे से होकर गुजर रही चंबल नदी पर पानी पीने गए एक पशुपालक पर मगरमच्छ ने 10 मार्च को हमला कर दिया. मगरमच्छ पशुपालक को नदी के अंदर खींच कर ले गया था. करीब 28 घंटे की लगातार सर्चिंग के बाद भी गायब हुए पशुपालक का कोई सुराग नहीं लगा.

सिविल डिफेंस, वन विभाग, एसडीआरएफ समेत ग्रामीण गोताखोरों की टोलियां गायब हुए पशुपालक की तलाश में जुटी रही. लेकिन शनिवार को भी कोई सुराग नहीं लग सका. पुलिस प्रशासन ने सर्चिंग अभियान को समाप्त कर दिया है. मृतक के परिजनों ने भी पुलिस और प्रशासन को तहरीर रिपोर्ट दे दी है कि उनके भाई को चंबल के मगरमच्छ ने खा लिया. वह पुलिस के पूरे ऑपरेशन से संतुष्ट है.

मिली जानकारी के अनुसार, उपखंड के बसई डांग थाना क्षेत्र के भगतपुरा गांव के निवासी 28 वर्षीय पशुपालक मनधीर पुत्र रामसिंह गुर्जर शुक्रवार को पशु चराने के मोहनजी मंदिर के बगल में बहने वाली चंबल नदी किनारे गया था. इस दौरान प्यास लगने पर जब पानी पीने गया तो मगरमच्छ ने उसे खींच लिया, जिसके बाद उसका कोई अता पता नहीं लग सका. यह पूरा घटनाक्रम चंबल किनारे खड़े एक लड़के ने देखा और ग्रामीणों को सूचना दी.

पढ़ें :Woman raped in Dholpur: खेत में शौच को गई महिला से दरिंदगी, आरोपी फरार, मामला दर्ज

इस पर आसपास पशु चरा रहे लोग मौके पर पहुंचे. काफी तलाश की लेकिन गायब मनधीर का कोई पता नहीं लगा. इस पर जब पुलिस और प्रशासन को सूचना मिली तो सर्चिंग अभियान चलाया गया. भरतपुर से आई एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने चंबल में 3 किलोमीटर क्षेत्र में गायब हुए पशुपालक की तलाश की, जिसके लिए उन्होंने ट्यूब और मोटर बोट का उपयोग किया. साथ ही सिविल डिफेंस और ग्रामीण गोताखोर भी अलग-अलग स्थानों पर पशुपालक को तलाशते रहे. लगातार काफी घंटों तक अभियान चला, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. मौके पर बाड़ी एसडीएम गिरधर मीणा, सीओ मनीष कुमार शर्मा, तहसीलदार पुरुषोत्तम लाल जांगिड़, बसई डांग एसएचओ मोहन सिंह के साथ पुलिस के जवान और ग्रामीण जन मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details