धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में बजरी, बंदूक, बागी, बदमाश और बदहाली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को अल सुबह घर के सामने सो रहे 27 वर्षीय युवक मनीष दंडोतिया को पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी. हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए.
फायरिंग से कॉलोनी में हड़कंप मच गया. अचानक गोली की आवाज सुनकर लोग जाग गए. घायल अवस्था में युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसे लेकर युवक पर जानलेवा हमला किया है. अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक के पर्चा बयान लिए हैं. हमलावरों की पुलिस तलाश कर रही है.
14 घंटे पूर्व हुई फायरिंग में पंचायत के दौरान 3 लोगों को लगी थी गोली...
गौरतलब है कि बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सुख सिंह का पुरा में मामा-भांजे में पुराना विवाद चला रहा था. पुराने विवाद को लेकर समाज के पंच पटेल दोनों पक्षों को एक मंच पर बैठाकर पंचायत करा रहे थे. पंचायत के दौरान मामा निहाल सिंह गुर्जर पक्ष पर राम लखन गुर्जर पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लगने से रामनाथ पुत्र दाताराम, बनवारी पुत्र मनपाल एवं धुव्र राम अवतार घायल हो गए. जिनमें दो जनों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें :पुलिस उप निरीक्षक परीक्षाः फर्जी अभ्यर्थी को बिठाकर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
उधर जिले में लगातार हो रही वारदातों से पुलिस की उस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. जिसका पुलिस दम भरती है, आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय.