धौलपुर. बाड़ी सदर थाना इलाके के तालाब शाही के पास गुरुवार शाम को अदालत से पेशी कर वापस घर लौट रहे दो सगे भाइयों पर करीब एक दर्जन आरोपियों ने लाठी-डंडे एवं धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने भाई आदिराम गुर्जर के साथ गुरुवार को बाड़ी कोर्ट में पेशी पर आया था.
गुरुवार शाम को घर लौटते वक्त आरोपियों ने तालाब शाही के पास घेर लिया और लाठी-डंडे एवं हथियारों से आरोपियों ने ताबड़तोड़ जानलेवा हमले कर दिए. हमलावर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन दोनों भाइयों को गंभीर चोटें होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.