राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Crime in Dholpur : कोर्ट से पेशी कर लौट रहे दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला... - Dholpur Latest News

राजस्थान के धौलपुर में कोर्ट से पेशी कर लौट रहे दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. दोनों भाई गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पतला में भर्ती कराया गाया है.

Crime in Dholpur
दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला

By

Published : May 25, 2023, 8:04 PM IST

धौलपुर. बाड़ी सदर थाना इलाके के तालाब शाही के पास गुरुवार शाम को अदालत से पेशी कर वापस घर लौट रहे दो सगे भाइयों पर करीब एक दर्जन आरोपियों ने लाठी-डंडे एवं धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने भाई आदिराम गुर्जर के साथ गुरुवार को बाड़ी कोर्ट में पेशी पर आया था.

गुरुवार शाम को घर लौटते वक्त आरोपियों ने तालाब शाही के पास घेर लिया और लाठी-डंडे एवं हथियारों से आरोपियों ने ताबड़तोड़ जानलेवा हमले कर दिए. हमलावर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन दोनों भाइयों को गंभीर चोटें होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ें :भरतपुर में दो पक्षों में मारपीट, 2 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

जिला अस्पताल के इमरजेंसी में दोनों भाइयों को भर्ती कराया गया है. दोनों भाइयों के सिर एवं हाथ-पैरों में बेहद गंभीर चोटें आई हैं. घटना को लेकर थाना प्रभारी हीरालाल मीणा ने बताया कि घायलों के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को रिपोर्ट पेश कर दी है. दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है. घायलों का मेडिकल कराकर हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी : घायल राजेंद्र एवं आरोपी पक्ष में पुरानी रंजिश चली आ रही है. पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. दोनों के मामले कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं. पुरानी अदावत को लेकर आरोपी पक्ष ने घात लगाकर दोनों भाइयों पर हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details