राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Crime In Dholpur: कहीं भाई-बहन पर तो कहीं सास-बहू पर किया जानलेवा हमला - Crime In Dholpur

धौलपुर जिले में लगातार अपराध बढ़ (Crime In Dholpur) रहे हैं और अपराधी बेलगाम हो रहे हैं. जिस कारण जिले में आए दिन आपराधिक वारदातें हो रही हैं. ऐसे ही 2 मामले सोमवार को देखने को मिले हैं. जिसमें कहीं भाई-बहन पर तो कहीं सास-बहू पर जानलेवा हमला (Deadly Attack With Sticks) करने का मामला सामने आया है.

Crime In Dholpur
Crime In Dholpur

By

Published : Dec 6, 2021, 10:31 AM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में बीती रात दुकान पर बैठे भाई-बहन पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला (Deadly Attack With Sticks) कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें परिजनों ने नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.

भाई बहन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला

घायल 26 वर्षीय जितेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपनी बहन 23 वर्षीय अनीता के साथ दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान पड़ोस का ही एक लड़का सामान खरीदने आया था. लड़का बगैर पैसे देकर दुकान से एक डिब्बा उठा कर भाग गया. लेकिन पीड़ित ने लड़के को भाग कर पकड़ लिया. इस दौरान दोनों में हाथापाई भी हो गई.

यह भी पढ़ें - Woman Suicide with 5 kids: पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, पुलिस ने लिया हिरासत में

इसके बाद लड़का अपने घर चला गया. अन्य परिजनों को साथ लेकर दुकान पर बैठे भाई बहन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला (Deadly Attack On Borther And Sister) कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में दोनों भाई बहन के गंभीर चोटें आई हैं. परिजनों द्वारा जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय राजाखेड़ा थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है.

सास बहू पर किया जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें - बीकानेर जेल से फरार कैदी की चित्तौड़गढ़ में हत्या, हत्या के आरोप में हुई थी आजीवन कारावास की सजा

कंचनपुर थाना इलाके के गांव ध्वजपुरा में बीती रात बच्चों के झगड़े ने इतना तूल पकड़ा के बड़े आमने-सामने हो गए. गांव के अंदर दो पड़ोसियों के बच्चे खेल रहे थे. बच्चों में आपस में झगड़ा हो गया. बच्चों के झगड़े के बाद दोनों के परिजन तू-तू मैं-मैं कर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक हुई लाठी भाटा जंग में सास-बहू गंभीर रूप से घायल हुई है. जिन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया घायलों का मेडिकल कराकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details