राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: ढोल नगाड़ों के साथ बाड़ी में हुआ कोविड वैक्सीन का स्वागत, कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - कोटा के सांगोद में पहुंची कोरोना वैक्सीन

धौलपुर के बाड़ी में शुक्रवार को जिला सामान्य चिकित्सालय पर कोरोना वैक्सीन पहुंची. जिसका स्वागत जिला कलेक्टर ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि प्रथम चरण के लिए रजिस्टर्ड लगभग 6 हजार 65 लाभार्थियों के लिए 6 हजार 340 वैक्सीन की डोज मिली है.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
बाड़ी में हुआ कोविड वैक्सीन का स्वागत

By

Published : Jan 15, 2021, 10:51 PM IST

बाड़ी(धौलपुर).जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित उप जिला सामान्य चिकित्सालय कोरोना वैक्सीन शुक्रवार को पहुंची है. जिसका स्वागत जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के साथ समस्त चिकित्सा कर्मियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया. साथ ही कोरोना वैक्सीन बॉक्स का पंडित गांधी पचौरी के साथ पंडित ताराचंद शर्मा ने टीका लगाकर फूल माला-पहनाकर नारियल के साथ भव्य स्वागत किया.

बाड़ी में हुआ कोविड वैक्सीन का स्वागत

वहीं, स्थानीय प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में कोरोना वैक्सीन को लेकर भारी उत्साह दिखाई दिया. साथ ही जिला कलेक्टर ने टीकाकरण के लिए स्थानीय नवीन बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि, कोविड वैक्सीन आज जिले को प्राप्त हुई है. साथ ही उनहोंने कहा कि प्रथम चरण के लिए रजिस्टर्ड लगभग 6 हजार 65 लाभार्थियों के लिए 6 हजार 340 डोज मिली है. उन्होंने बताया कि अब सावधानी के साथ कोरोना वैक्सीन के जरिए बचाव शुरू किया जाएगा.

पढ़ें:वन धन विकास केन्द्रों की व्यवसाय कार्य योजना तैयार करने के लिए 200 कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

उन्होंने कहा कि वैक्सीन को उप जिला चिकित्सालय स्थित वैक्सीन स्टोर पर रखा जाएगा. वैक्सीन स्टोर पर हर समय पुलिस का पहरा रहेगा. वैक्सीनों को पूरी सुरक्षा के साथ आईएलआर फ्रिजों में शिफ्ट किया गया है. जहां सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएच वैक्सीन स्टोर पर चिकित्सा विभाग के गार्ड और पुलिस के जवानों की रोटेशन से ड्यूटियां लगाई गई है. उन्होंने बताया कि बाड़ी में नवीन बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रतिदिन 100 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा.

इस दौरान पीएमओ डॉ. शिव दयाल मंगल, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. गब्बर सिंह मीणा सहित बाड़ी उप जिला सामान्य चिकित्सालय का समस्त स्टाफ और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.णा,डॉ विवेक अग्रवाल, समाजसेवी अग्रौंहा ग्रुप के चेयरमैन एवं अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंघल नोनेरा,समाजसेवी मुन्नालाल मंगल,मनोज तिवारी,पवन राघव, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन सैनी,बाॅली शर्मा सहित बाड़ी उप जिला सामान्य चिकित्सालय का समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

कोटा के सांगोद में पहुंची कोरोना वैक्सीन, किया गया स्वागत

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शनिवार को वह दिन है जब लोग कोरोना के डर से बाहर निकल कर एक सुखद अनुभव महसूस कर पाएंगे. लंबे समय से कोरोना के डर में जी रहे लोगों को कल से कोरोना वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो जाएगा. जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी तरह से पूर्ण हो चुकी हैं. शनिवार को लगने वाले कोरोना वेकसीन के टीके शुक्रवार को कोटा से पुलिस जाप्ते के साथ चिकित्सा कर्मी रामभरोस मेहता की ओर से सांगोद लाए गए. वैक्सीन के सांगोद पहुंचने पर चिकित्सकों की ओर से पूजा अर्चना कर वैक्सीन का स्वागत किया गया. चिकित्सक डॉ. ओ पी साम्भर ने बताया कि कल से सांगोद में कोरोना वेक्सीन का टीका लगना शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details