राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2 groups clashed in Dholpur: पुराने विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने कुल्हाड़ी से किया हमला, घायल अस्पताल में भर्ती - दोनों पक्षों में पुराना विवाद

धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र के महादेव मंदिर गांव में दुकान से जुड़े पुराने विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Cousin attacked by axe in Dholpur, injured admitted in hospital
2 groups clashed in Dholpur: पुराने विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने कुल्हाड़ी से किया हमला, घायल अस्पताल में भर्ती

By

Published : Mar 21, 2023, 4:28 PM IST

धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र के महादेव मंदिर गांव में मंगलवार को शिव मंदिर के सामने अस्थाई दुकान पर छप्परपोश डालने पर दो चचेरे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पर लामबंद होकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल हुए व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं हमलावर दोनों चचेरे भाई मौके से फरार हो गए. घायल के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दे दी है.

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल 35 वर्षीय सुमेर पुरी पुत्र रमाकांत पुरी के परिजन जय शिव ने बताया कि चचेरे भाई संतोष और लल्लू गिरी से शिव मंदिर के सामने रखी अस्थाई दुकान को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. मंदिर के सामने रखी दुकान पर सुमेर पुरी छप्परपोश डाल रहा था. इसके बाद संतोष और लल्लू दोनों चचेरे भाई विरोध करने पहुंच गए. इस पर दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई और नौबत गालीगलौच तक जा पहुंची.

पढ़ें:Banswara Crime News: कुल्हाड़ी से चचेरे भाई पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

इसके बाद संतोष और लल्लू ने सुमेरपुरी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल सुमेर पूरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल के मुंह में बेहद गंभीर चोट बताई जा रही है. उधर हमलावर दोनों चचेरे भाई गांव से फरार हो गए. घायल के परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सैंपऊ थाना पुलिस को रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:Khetari Big News : व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट, कुल्हाड़ी से वार कर लूटे 6 लाख...

वर्षों पुराना है विवाद: महादेव मंदिर के सामने भोग प्रसादी एवं पूजा पाठ की अस्थाई दुकानें हैं. जिसे लेकर दोनों पक्षों में पुराना विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. एक पक्ष की दुकान मंदिर के मुख्य दरवाजे के सामने है. दूसरे पक्ष की दुकान बगल में होने पर कस्टमर कम पहुंच पाते हैं. जिसके कारण दोनों पक्षों में तनातनी बनी रहती है. तनातनी को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों में विवाद हुआ. विवाद के बाद एक पक्ष ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details