राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः न्यायालय अधिकारी ने सड़क पर मिले पर्स को किया वापस - अधिकारी ने सड़क पर मिले पर्स को लौटाया

धौलपुर में मंगलवार रात सहायक प्रशासनिक अधिकारी को सड़क मार्ग पर एक पर्स गिरा मिला. ऐसे में अधिकारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स को पुलिस के हवाले किया. बाद में पुलिस ने पर्स को उसके मालिक को दिया.

अधिकारी ने सड़क पर मिले पर्स को लौटाया, Officer returned purse found on road
न्यायालय अधिकारी ने गिरा हुआ पर्स लौटाया

By

Published : Jul 29, 2020, 7:44 PM IST

धौलपुर.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क मार्ग पर मिले पर्स को उसके मालिक को सुपुर्द किया है. सड़क मार्ग पर मिले पर्स में 2800 रुपए से अधिक की राशि के साथ आवश्यक दस्तावेज मिले थे. जिसे स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को सूचित कर पर्स उसके मालिक को दिया गया.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात नगर परिषद सड़क मार्ग पर टहलते वक्त एक अज्ञात पर्स पड़ा हुआ था. पर्स को सड़क से उठाकर देखा तो उसमें 2 हजार 855 रुपए की राशि के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कागजात रखे हुए थे. पर्स के अंदर मिले दस्तावेजों के आधार पर पर्स मालिक का पता लगाया गया.

पढ़ेंःRTO इंस्पेक्टर ने निभाया समाजिक सरोकार, गंभीर हालत में नील गाय को किया रेस्क्यू

शर्मा ने पर्स और उसके अंदर रखी राशि को स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को सुपुर्द किया. पुलिस ने पर्स मालिक आशीष कुमार को मामले से अवगत कराया, जिसे सुनकर पर्स मालिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पर्स मालिक आशीष स्थानीय पुलिस थाने पहुंच गया. जहां पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय शर्मा ने पुलिस के समक्ष पर्स के अंदर रखी राशि के साथ अन्य दस्तावेजों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details