धौलपुर.जिले के मनिया कस्बे में मंगलवार को आगरा की तरफ से आ रहे बाइक सवार दंपती की बाइक नीलगाय से टकरा गई. हादसे में 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई. वहीं, महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
मनिया थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया मंगलवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलखान पुत्र मोतीराम राठौर अपनी पत्नी कृष्णा एवं तीन माह की पुत्री सोनम को बाइक पर बिठाकर आगरा से मध्यपदेश के अंबाह शहर जा रहा था. थाना प्रभारी ने बताया बाइक सवार मनिया कस्बे से गुजर रहा था, इसी दौरान हाइवे पर नीलगाय मने आ गया. इससे बाइक का संतुलन बिगड़ने से दंपती और तीन माह की बच्ची सड़क पर गिर गई. हादसे में पत्नी कृष्णा और बेटी सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.