धौलपुर.भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की ओर से सोमवार को अपने वार्डों की जन आवाज को राजस्थान सरकार तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. महामारी के दौर में प्रदेश सरकार के प्रबंधन को भाजपा के पार्षदों की तरफ से नाकाफी बताया गया है.
लॉकडाउन की समस्या से जूझ रहे मध्यम वर्गीय, गरीब, किसान और मजदूरों के लिए राहत दिलाने की मांग की है. जिला मंत्री सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते एक और महंगाई चरम पर हैं. लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा के पोर्टल को बंद करके आमजन के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी कर दी है.
धौलपुर नगर परिषद के पार्षदों ने राज्य सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन पढ़ें:Vaccination और Lockdown के कारण रुका रक्तदान, जयपुर के अस्पतालों में ब्लड की कमी
पार्षदों ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान सरकार की ओर से लगाया गया लॉकडाउन की हम सराहना करते हैं. पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर गरीब और अभावग्रस्त परिवारों के लिए खाद सुरक्षा के पोर्टल को खोलने की मांग की है. आमजन की ओर से निवेदन है कि खाद्य सुरक्षा पोर्टल को चालू कराया जाए. जिससे उन परिवारों को सहायता मिल सके, जो इसके पात्र हैं.
भीलवाड़ा में श्री मसानिया भैरू नाथ विकास समिति के युवाओं की अनोखी पहल
कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान गवां चुके लोगों की अस्थियां पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित करने के लिए भीलवाड़ा शहर के जागरूक और धर्मनिष्ठ युवाओं ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसमें वे 101 दिवंगत हुए लोगों की अस्थियां मोक्ष की प्राप्ति की आस में गंगा में विसर्जित करने के लिए निकले हैं.