धौलपुर. कोविड-19 महामारी के चलते जिले में हर प्रकार की सावधानी बरती जा रही है. जिसका नतीजा है कि जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमण का मरीज नहीं पाया गया है. धौलपुर जिले के लिए ये अच्छी खबर मानी जा रही है. पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मुस्तैदी से लोगों पर नजर रखी जा रही है.
लॉक डाउन की पालना के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वाहनों के साथ पैदल जाने वाले लोगों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. सोमवार की देर रात से आए करीब 10 हजार मजदूरों का जत्था उत्तर प्रदेश के सैया बॉर्डर के पास पहुंच गया. जिन्हें जिला प्रशासन और पुलिस ने राजस्थान की सीमा में नहीं घुसने दिया. चिकित्सा विभाग की तरफ से लगातार लोगों की स्क्रीनिंग और होम आइसोलेट में रहने की सलाह दी जा रही है. जिससे अभी तक संपूर्ण जिले में कोई भी कोरोना वायरस का संक्रमित नहीं पाया गया है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गोपाल ने बताया कि जिले में इस महामारी से बचाव के लिये चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी से तैनात है. जिले में आने वाले और जाने वाले हर व्यक्ति के उपर स्क्रीनिंग के माध्यम से बचाव के कार्य जारी हैं. जिला सहित बाहर से आने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है.