धौलपुर.एक मई को चेन्नई से क्वॉरेंटाइन सेंटर की खिड़की को तोड़कर भागे धौलपुर के दो युवकों में से एक युवक को बुधवार को सागरपाड़ा चौकी पुलिस ने पकड़ लिया है. यह युवक एक और अन्य युवक के साथ पकड़ा गया है. जिनका जांच सैंपल लेकर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि धौलपुर के दो युवक चेन्नई में कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिन्हें चेन्नई के ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. दोनों युवकों के पॉजिटिव आने के बाद वह चेन्नई के कोरोना सेंटर की खिड़की को तोड़कर भाग गए.
भागे हुए दोनों पॉजिटिव युवक के धौलपुर पहुंचने की सूचना पर पुलिस लगातार एमपी बॉर्डर पर निगरानी रखे हुए थी. चौकी प्रभारी ने बताया कि बुधवार को भागे हुए युवकों में से एक युवक मिला. जिसके साथ आगरा का रहने वाला एक अन्य युवक भी था. वह दूसरे युवक के साथ बीहड़ों के रास्ते धौलपुर में घुसने की कोशिश कर रहा था.