धौलपुर. जिले के जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डॉ. मंगल सिंह चिकित्सालय में अब कोविड-19 की जांच हो सकेगी. इससे पहले अस्पताल प्रशासन को नमूने जयपुर भेजने से मुक्ति मिलेगी और मरीजों को भी रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए जिला अस्पताल के पुराने जनाना वार्ड के ऊपर स्थित शिशु वार्ड में लैब की स्थापना की गई है. वहीं सरकार की ओर से भेजी गई मशीनों को लैब में स्थापित करा दिया गया है और उनको संचालित भी कर दिया गया हैं.
धौलपुर जिला मुख्यालय पर बनाए गए कोविड लैब में 10 सैंपल की जांच की गई है, जिनका परीक्षण जोधपुर एम्स में भी किया गया है. जिसके बाद रिपोर्ट का मिलान होने पर जोधपुर एम्स ने हरी झंडी दे दी है. इसके बाद जांच करने के लिए मंजूरी भी जोधपुर एम्स ने धौलपुर जिला अस्पताल को दे दी है लेकिन अब जिला अस्पताल को आईसीएमआर पुणे की स्वीकृति का इंतजार है. यह एक सप्ताह में आने की संभावना है.
जिला मुख्यालय पर ही कोरोना संदिग्ध मरीजों के नमूने लेकर जांच की जा सकेगी. इससे अस्पताल प्रशासन को तो राहत मिलेगी ही साथ ही मरीजों को भी लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. डॉ. मंगल सिंह चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में कोरोना के बढ़ते मरीजों की पहचान करने के लिए राजस्थान सरकार ने जांच मशीनों को जयपुर से भेजा है.