धौलपुर.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा के आदेश जारी किए. जिसका असर सुबह से ही राजकीय बस स्टैंड पर देखने को मिला. बस स्टैंड पर भारी तादाद में निशुल्क यात्रा करने के लिए महिलाओं की निगम की बसों में भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान रोडवेज प्रबंधन की ओर से कोरोना गाइडलाइन के लिए किए गए इंतजाम नाकाफी साबित रहे.
पढ़ें-International womens day: जवाहर कला केंद्र में होगा कार्यक्रम का आयोजन, सीएम गहलोत करेंगे शुभारंभ
रोडवेज बस स्टैंड और निगम की बसों के अंदर सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. रोडवेज बसों में खचाखच सवारियां भरी रही. रोडवेज बसों में फ्री सफर करने के लिए महिलाओं की लंबी कतारें देखी गई. हालांकि रोडवेज प्रबंधन ने महिलाओं का स्वागत करने के लिए इंतजाम किए थे. रोडवेज प्रबंधन ने आगंतुक सवारी महिलाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया, लेकिन कोविड-19 की गाइडलाइन दूर-दूर तक दिखाई नहीं दी.