राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर कोरोना जन जागरूकता रथ को किया रवाना - कोरोना से बचाव

धौलपुर में कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें लोगों को जागरूकता रथ थ्री व्हीलर के माध्यम से संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जाएगी.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
कोरोना जन जागरूकता रथ रवाना

By

Published : Aug 19, 2020, 7:36 PM IST

धौलपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. कोरोना जागरूकता रथ थ्री व्हीलर के माध्यम से लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जाएगी. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर से कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कोरोना जन जागरूकता रथ रवाना

जागरूकता रथ जिले के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी देगा. जिला जनसंपर्क कार्यालय, धौलपुर की ओर से ऑडियों के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें इसकी जानकारी देंगे. जिला कलेक्टर ने कहा कि, कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि, लोग यहां जिला प्रशासन की ओर जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.

कई लोग बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे हैं, और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन पूरी तरह से नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क अवश्य पहनें.

पढ़ें:बाड़ेबंदी के बाद बाड़ी पहुंचे विधायक मलिंगा, बोले- चुनी हुई सरकार गिराना भाजपा की आदत

माइकिंग के माध्यम से किया जा रहा जागरूक..

जिला कलेक्टर ने बताया कि लोगों को माइकिंग के जरिए भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिले के विभिन्न चौक-चौराहों, तिराहों, गली, मौहल्लों में रिकॉर्डेड मैसेज के जरिए लोगों को संक्रमण से बचने के के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details