धौलपुर.सवाई मानसिंह अस्पताल के मशहूर चिकित्सक डॉ. रामकेश परमार रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आमजन को कोरोना से विशेष सावधानी बरतने की बात कही. इस दौरान उनका कहना था कि देश से कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. इससे अभी काफी लंबी लड़ाई लड़ी जा सकती है. ऐसी स्थिति में आमजन को इससे भयभीत होने और डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए डॉ. रामकेश परमार ने बताया कि कोरोना महामारी देश में लगभग जनवरी के महीने में प्रवेश कर गई थी. वहीं, एसएमएस अस्पताल में मार्च महीने से कोरोना मरीजों का आना शुरू हुआ था. इसके साथ ही जुलाई महीने के अब तक देश और प्रदेश में कोरोना केस में भारी इजाफा हुआ है. इस बीच एसएमएस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ्य भी किया गया है.
पढ़ें-डकैत जगन गुर्जर की पत्नी कोमेश गुर्जर गिरफ्तार, भतीजे जंडेल गुर्जर से कराई थी हत्या
डॉ. रामकेश परमार ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी एक ऐसा संक्रामक रोग है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने-छींकने एवं संपर्क में आने से फैलता है. सावधानी बरतने पर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है. डॉ. परमार ने कहा कि मौजूदा हालात में अभी तक इस बीमारी का कोई विशेष इलाज नहीं है.