राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बारिश जारी, पार्वती बांध के खोले गए 10 गेट...50 गांवों का उपखंड मुख्यालय से कटा संपर्क, 10 छप्परपोश मकान गिरे - पार्वती बांध

धौलपुर जिले में पिछले 60 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर पानी रिलीज किया (Overflow in Parvati River) जा रहा है. इसके कारण कारण बसेड़ी और सैंपऊ उपखंड से करीब 50 गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है. वहीं, सैंपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कैथरी में करीब 10 छप्परपोश मकान प्रभावित हुए हैं.

धौलपुर में बारिश का दौर
धौलपुर में बारिश का दौर

By

Published : Oct 9, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 10:12 PM IST

धौलपुर. जिले में लगातार 60 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. इस बारिश ने आमजन (Parvati Dam gates opened) के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. जिले के अधिकांश नदी-नाले और तालाब उफान पर आ गए हैं. करौली जिले के डांग क्षेत्र में हुई बारिश से पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की लगातार आवक जारी है. इस बीच पार्वती बांध के गेज को मेंटेन करने के लिए सिंचाई विभाग ने 10 गेट खोल कर पानी रिलीज किया है. बांध से छोड़े गए पानी के कारण बसेड़ी और सैंपऊ उपखंड से करीब 50 गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है. वहीं, सैंपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कैथरी में करीब 10 छप्परपोश मकान प्रभावित हुए हैं.

एसडीएम ललित मीणा ने बताया डांग क्षेत्र में हुई बारिश का असर जिले के आंगई गांव के पार्वती बांध (Rain in Dholpur cut off contact of 50 villages) में देखा जा रहा है. लगातार हुई बारिश से पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की भारी आवक हो रही है. उन्होंने बताया करौली जिले के मंडरायल और मासलपुर क्षेत्र का पानी पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में अधिक प्रवेश कर रहा है. इसकी वजह से पार्वती बांध में जलस्तर गेज क्षमता से ऊपर हो चुका है.

धौलपुर में बारिश का दौर जारी

पढ़ें. उदयपुर में बारिश का दौर जारी, फतेहसागर झील के चारों गेट खोले गए...देखें वीडियो

गेज मेंटेन करने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से बीती रात 10 गेट तीन फीट खोल कर पानी पार्वती नदी में (Overflow in Parvati River) रिलीज किया है. इसके कारण पार्वती नदी उफान पर आ गई है. वहीं, बसेड़ी-बाड़ी रपट, सैंपऊ- बाड़ी रपट, कोलारी-मालोनी रपट के साथ सखवारा-मनिया रपट पर पानी की चादर चलने से उपखंड मुख्यालय से 50 से अधिक गांवों का संपर्क कट चुका है. रपट मार्गों पर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर और ग्राम पंचायत सचिवों को तैनात किया है. नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की नसीहत दी गई है.

10 कच्चे मकान धराशायीः बारिश के कहर के कारण लोगों के कच्चे-पक्के मकान धराशायी होने लगे हैं. रविवार रात्रि 8 बजे ग्राम पंचायत कैथरी में करीब 10 छप्परपोश मकान गिर गए. हालांकि गनीमत यह रही है कोई भी जनहानि नहीं हुई है सूचना पर जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान पीड़ित परिवारों के पास पहुंचे. उन्होंने परिवारों से मुलाकात करते हुए उपखंड के कर्मचारियों और संबंधित ग्राम पंचायत को खाने-पीने और उजाले की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान ने बताया जिले में लगातार बारिश का दौर चल रहा है. बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. सैंपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कैथरी में करीब 10 छप्परपोश मकान प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई है. सोमवार सुबह मेडिकल की टीम भी गांव भेजी जाएगी. बारिश से कैथरी ग्राम पंचायत के बॉबी खान, रवि खान, सुनील खान, समीना, बकील खान, अलीशेर, सुशील खान, बजीर खान, बादशाह, सद्दाम, सोनू खान, सकूर खान, अकबर खान, रफीक खान आदि के नुकसान हुए हैं

Last Updated : Oct 9, 2022, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details