धौलपुर.कांग्रेस के डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बगावती तेवरों के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. प्रदेश से लेकर देश की राजनीति में गहलोत सरकार के गिरने और बचाने का सियासी गणित जारी है. सोमवार को सुबह ही कांग्रेस के केंद्र के शीर्ष नेता रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे ने जयपुर पहुंचकर मोर्चा संभाला हुआ है.
कांग्रेसियों ने बीजेपी के खिलाफ की नारेबाजी उधर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीति के चाणक्य माने जाते हैं, जो सौ से अधिक विधायकों को साथ लेकर सरकार को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में जिले के कांग्रेस पार्टी के नेता और संगठन पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है.
कांग्रेस पार्टी के नेता ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई पढ़ेंःSpecial: 'नूरी वीजा' पर पाकिस्तान गई 'जनता' अब भारत वापसी की लगा रही गुहार
कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर ओछी राजनीति का आरोप भी लगाया है. जिले के कांग्रेसी नेताओं ने गहलोत सरकार के साथ पूर्ण समर्थन होने की बात कही है. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया पिछले 5 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश में घिनौनी राजनीति की जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 5 वर्ष के अंतर्गत जनता के द्वारा चुने गए, कई सरकारें गिराई है. भाजपा द्वारा कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर में जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराया गया. उसी क्रम में राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश की गई है. शर्मा ने बताया भाजपा पार्टी को सत्ता की हवस है. सत्ता हासिल करने के लिए संविधान, सिद्धांत और लोकतंत्र की व्यवस्था को नेस्तनाबूद किया जा रहा है.
प्रदेश में मौजूदा वक्त में कांग्रेस की चुनी हुई, सरकार को गिराने का प्रयास किया गया. लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो जनता के जननायक हैं, उन्होंने साबित कर दिया कि वे प्रदेश की जनता के जन-जन के नेता हैं. कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं.
पढ़ेंःबाड़मेर: जानलेवा हमला मामले में SP से न्याय की गुहार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
प्रदेश के जननायक और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को विरोधी कभी भी हिला नहीं सकते हैं. कोरोना महामारी के दौर में राजस्थान सरकार ने देश में ही नहीं पूरे संसार में अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन भाजपा ने घिनौनी और ओछी राजनीति का परिचय देते हुए कोरोना काल में भी सरकार गिराने का काम किया है. भाजपा की केंद्र सरकार के शीर्ष नेता किसी भी प्रदेश में गैर भाजपा सरकार को बर्दाश्त नहीं कर सकते. इनकी नियत एवं चेष्टा हमेशा सरकार को गिराने की रहती है. सोमवार को कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वही सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए.