धौलपुर.जिले के सैपऊ में बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत शर्मा और जिले की देहात ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के मुकुंद चौधरी के नेतृत्व में लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसियों ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ती रेटों के विरोध में प्रदर्शन किया है.
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती दरों को लेकर प्रदर्शन बता दें कि कस्बे के मुख्य बाजारों में कांग्रेसियों ने हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने पिछले एक माह के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा 10 से ₹12 तक डीजल पेट्रोल की रेटों में वृद्धि कर मनमानी करने का आरोप लगाया है. इस दौरान कांग्रेसियों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित कर बढ़ी हुई डीजल-पेट्रोल के रेटों को कम करने की मांग की है.
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन पढ़ेंःNational Doctors Day: कोरोना काल में धरती के 'भगवान' ने खुद भी दिखाई हिम्मत और मरीजों को भी दिया
ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में आम जन का बहुत बुरा हाल हुआ है. गरीब किसान वर्ग, मजदूर वर्ग, मध्यमवर्ग, व्यापारी वर्ग सभी पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं. साथ ही लोगों के रोजगार खत्म हो चुके हैं. उधर केंद्र सरकार द्वारा लगातार महंगाई को बढ़ावा दिया जा रहा है. पिछले एक माह के अंतर्गत डीजल और पेट्रोल के दामों में भारी इजाफा किया है. जिससे किसान मध्यम वर्ग एवं आमजन प्रभावित हो रहा है.
डीजल-पेट्रोल के रेट कम करने की मांग कारोबार पूरी तरह से ठप-
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा लोगों का कामकाज और कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका हैं. 2 जून की रोटी के लिए आमजन परेशान हो रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा कर केंद्र सरकार आमजन से मनमाने दाम वसूल कर रहा है. पिछले 1 माह के दौरान केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी इजाफा किया है.
पढ़ेंःसचिवालय में कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, सीएस ने कहा- पेपरलेस कल्चर का हिस्सा बनें कार्यस्थल
कांग्रेसी नेता महेश शर्मा ने बताया कि किसान को खेती के उपकरण संचालित करने के लिए डीजल की आवश्यकता होती है. लेकिन केंद्र सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. किसान और मजदूर वर्ग की महंगाई को बढ़ाकर कमर तोड़ी जा रही है. भाजपा पार्टी जब से केंद्र में सत्ता पर काबिज हुई है, तभी से महंगाई ने रफ्तार पकड़ी है. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.
किया था रोजगार देने का वादा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन मौजूदा वक्त में हालात बहुत ही दयनीय है. ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा केंद्र सरकार ने गंभीर होकर पेट्रोल-डीजल और अन्य महंगाई के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
पढ़ेंःकोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में बोले गहलोत, कहा- आमजन हेल्थ प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से करें पालन