धौलपुर. सैपऊ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत किसान संघर्ष यात्रा को लेकर पहुंचे. हेम सिंह शेखावत ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने केंद्र सरकार को अहंकारी एवं किसान विरोधी बताते हुए अंबानी और अडानी जैसे चंद उद्योगपतियों के लिए काम करने वाली सरकार बताया.
कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत का मोदी सरकार पर हमला मीडिया से बात करते हुए हेम सिंह शेखावत ने कहा कि 28 दिसंबर से 11 जनवरी तक पूरे प्रदेश में किसान संघर्ष यात्रा चलाई जाएगी. इसके तहत प्रत्येक जिले में पहुंचकर किसानों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून बनाए हैं वो बड़ी कंपनियों के लिए फायदेमंद हैं, आम आदमी, मध्यम वर्ग और किसान के लिए यह कानून नुकसानदायक हैं.
पढ़ें:CM गहलोत की संवेदनशील पहल...Tweet कर प्रदेशवासियों से की ये अपील
उन्होंने कहा कांग्रेस सेवादल हर ब्लॉक, गांव, ढाणी में जाएगा और लोगों को, किसानों को इस कृषि कानून की खामियां बताएंगे. प्रत्येक जिले के खेत और नदी से मिट्टी लेकर 12 जनवरी को सिंघु बॉर्डर जाएंगे. कांग्रेस सेवादल की तरफ से सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को दाल, चावल, मिट्टी, पानी भेंट किया जाएगा. शेखावत ने आगे कहा कि जब तक अहंकारी मोदी सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक किसान आंदोलन का साथ दिया जाएगा.
हेम सिंह शेखावत ने कहा कि कृषि कानून किसानों हितेषी नहीं हैं. सरकार ने बिना किसान संगठनों से वार्ता किए यह कानून बनाया है. सरकार ने लोकसभा में भी बिल पर बहस नहीं की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता देश की शान है. वो रात दिन एक कर देश की जनता के लिए अन्न पैदा करता है. देश की अन्य राजनीतिक पार्टियों को भी किसानों के इस आंदोलन के साथ खड़ा होना चाहिए.