राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर निकाय चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, किए ये वादे... - निकाय चुनावों में घोषणा पत्र

धौलपुर में निकाय चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस की जिला प्रभारी डॉ. भवी मीणा ने कहा कि अगर कांग्रेस का बोर्ड बनता है तो सभी वादों को पूरा किया जाएगा.

congress manifesto,  local body election in dholpur
धौलपुर में निकाय चुनाव

By

Published : Dec 7, 2020, 5:25 PM IST

धौलपुर. शहर में 11 दिसंबर 2020 को होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस की जिला प्रभारी डॉ. भवी मीणा ने निकाय चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनने पर शहर के लिए किए जाने वाले विकास कार्यों की घोषणा की है. घोषणा पत्र में उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी कांग्रेस का बोर्ड शहर में रहा था. जिसमें 95 फीसदी घोषणा पत्र के वादे पूरे किए थे.

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

जैसे-जैसे निकाय चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कांग्रेस और भाजपा मतदाताओं को लुभाने के लिए घोषणा पत्र जारी कर रही हैं. भवी मीणा ने कहा कि पहले भी कांग्रेस का बोर्ड धौलपुर में बना था. तब कांग्रेस ने अपने सभी वादे पूरे किए थे. उन्होंने कहा शहर को अभी और विकास की दरकार है.

घोषणा पत्र में कांग्रेस ने क्या वादे किए...

कांग्रेस ने घोषणा पत्र के माध्यम से बताया कि शहर के लोगों के लिए बीपीएल एवं खाद्य सुरक्षा सूची का पुनः सर्वे कराकर पात्र लोगों को लाभ दिलाया जाएगा. नगर परिषद की तरफ से विशेष कैंप लगाकर वार्ड वाइज खाद सुरक्षा का लाभ, सफाई व्यवस्था, पानी, विद्युत समस्या, भवन निर्माण स्वीकृति, भूमि रूपांतरण शौचालयों का निर्माण आदि प्रमुख कार्य करवाए जाएंगे.

पढ़ें:निकाय चुनाव : गहलोत सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया ब्लैक पेपर, पूनिया ने लगाए ये आरोप...

शहर में आम रास्ते एवं चौराहों का सौंदर्यीकरण कर पार्कों को विकसित किया जाएगा. शहर में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए समुचित पुनर्वास की व्यवस्था कराई जाएगी. मचकुंड रोड पर शहीद स्मारक का निर्माण भी प्राथमिकता रहेगी. उसके साथ ही शहर में अधूरी पड़ी सीवरेज लाइन, सीवरेज कनेक्शन लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी.

भवी मीणा ने कहा कि चंबल नदी में जा रहे नाले के गंदे पानी को जापानी तकनीकी से साफ कर चंबल नदी में छोड़ा जाएगा. उसके साथ ही जिले के पत्रकार एवं मीडियाकर्मियों को भूमि का आवंटन रियायती दरों पर किया जाएगा. बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मुखी योजनाएं संचालित की जाएंगी एवं स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत एक रुपए में पट्टे जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details