धौलपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश धौलपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. मोहन प्रकाश ने कहा कि कोरोना महामारी और महंगाई को रोकने में केंद्र सरकार विफल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मित्रों को लूट की खुली छूट दे रखी है.
प्रेसवार्ता के दौरान मोहन प्रकाश ने कहा कि कोरोना महामारी और महंगाई को रोकने में केंद्र सरकार विफल रही है. मौजूदा वक्त में देश की जनता महंगाई से भारी त्रस्त है. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आमजन को मिलने वाला सरसों का खाद्य तेल दोगुनी रेट पर पहुंच चुका है. पेट्रोलियम के साथ खाद्यान्न वस्तुओं की महंगाई को सरकार नियंत्रित कर सकती हैं. लेकिन मोदी ने अपने मित्रों को लूट की खुली छूट दे रखी है. मोदी सरकार जमाखोरों से मिलकर देश को लूटने का काम कर रही है.
मोहन प्रकाश ने कहा कि पेगासस प्रकरण (Pegasus) में पत्रकार, सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, राजनीतिक पार्टियां सभी की मोदी सरकार ने जासूसी कराई है. विपक्षी दल और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी मोदी सरकार जासूसी करा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति मिक्सन ने विपक्ष के सांसदों की जासूसी कराई थी लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. पेगासस बनाने वाली कंपनी सार्वभौमिक सरकार को ही इस सॉफ्टवेयर को बेचती है. उन्होंने हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. लोकतंत्र में जासूसी का काम घिनौना कृत्य है. जासूसी कराने की कीमत मोदी सरकार को चुकानी पड़ेगी.