बाड़ी (धौलपुर).कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा कोरोना महामारी को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं. विधायक मलिंगा धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के सामान्य चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को लेकर काफी चिंतित और रोजाना अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सकों के साथ साथ मेडीकल स्टाफ का मनोबल बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने विधायक निधि से चिकित्सालय में ब्लड कलेक्शन और ट्रांसपोर्टिंग वैन के लिए 38 लाख रुपए भी दिए हैं.
विधायक मलिंगा अस्पताल के लिए सभी संसाधन जुटाने में लगे हुए हैं. वो अपने विधायक कोटे से धन उपलब्ध करा कर उस संसाधन की पूर्ति करने में भी लगे हुए है. विधायक ने आमजन की सुरक्षा के लिए विधायक निधि के दरवाजे खोल दिए हैं. विधायक मलिंगा ने इस महामारी में कमर कस ली है और पूरा ध्यान बाड़ी अस्पताल पर लगा दिया हैं.
विधायक मलिंगा का अब एक ही मिशन है अब सभी कार्यों को बंद कर आमजन की जान को बचाना है. उन्होंने अस्पताल के सभी चिकित्सक और कार्मिकों से आग्रह किया हैं कि कोई भी परेशानी या किसी संसाधन की अस्पताल में कमी दिखाई दे तो वो उन्हें तत्काल ही अवगत कराएं, उन्हें तुरन्त संसाधन उपलब्ध कराएंगे. इसी के चलते विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने अस्पताल का निरीक्षण किया है.