धौलपुर. राजस्थान में पिछले दिनों चले सियासी उठापटक के बाद अब मामला शांत हो चुका है. कांग्रेस की गहलोत सरकार सुरक्षित होने के बाद धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा 1 माह बाद घर पहुंचे. विधायक के आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है, और वहीं विधायक मलिंगा ने नगर पालिका की ओर से सरकार के बजट से बनाए गए बाड़ी कोतवाली थाना परिसर में स्वागत कक्ष और महाराज बाग मेला ग्राउंड में पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया.
जन सुनवाई के दौरान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि सियासी उठापटक का घटनाक्रम कांग्रेस का नहीं था, इसे बीजेपी ने चलाया था. बीजेपी को आदत पड़ गई है, कि उनको जनता की ओर से चुनी हुई सरकारों को गिराना है. भाजपा के नेता बिना सत्ता के रह नहीं सकते हैं. राजस्थान प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए भारी कोशिश की गई थी. लेकिन भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है.
इसी के साथ मलिंगा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार सुरक्षित रही है, यह प्रदेश की जनता की जीत है. जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार बची है. भाजपा सारे गलत काम करती है.