राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5 करोड़ परिवारों के बैंक अकाउंट में पैसा जाएगा, मगर महिलाओं के खाते में : राहुल गांधी - karauli-dholpur lok sabha seat

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने धौलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.

राहुल गांधी की धौलपुर के सैपऊ कस्बे में जनसभा

By

Published : Apr 29, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 10:43 PM IST

धौलपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को धौलपुर के सैफऊ कस्बे में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी धौलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए

इस मौके पर गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 5 सालों में मोदी ने लाखों करोड़ों रुपए हिंदुस्तान के अमीर लोगों के खाते में डाले हैं. सरकार ने नोटबंदी कर आमजन, किसान और मजदूर के एकाउंट से पैसा निकाल कर नीरव मोदी जैसे लोगों को दिया है. उन्होंने कहा कि 5 लाख 55 हजार करोड़ रुपए मोदी ने भारत के 15 अमीर लोगों को दिए हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो 5 करोड़ लोगों के परिवार में पैसा जाएगा. वह पैसा महिलाओं के अकाउंट में ही जाएगा. गांधी ने कहा कि 5 साल में 3 लाख 60 हजार महिलाओं के एकाउंट में पैसा डालने का काम किया जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा देश को धर्म और सम्प्रदायों में बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केन्द्र में आई तो वे किसानों के लिए नया कानून लाएंगे. कर्ज नहीं लौटाने के जुर्म में कोई भी किसान जेल नहीं जाएगा. गांधी ने कहा कि धौलपुर से सरमथुरा तक रेलवे लाइन थी. लेकिन मोदी 'चौकीदार चोर' ने आपकी भी चोरी कर इस लाइन को रुकवा दिया. रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज नहीं होने दिया. गहलोत सरकार द्वारा धौलपुर क्षेत्र के लोगों को चंबल पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

कांग्रेस के सत्ता में आने पर युवाओं को रोजगार खोलने के लिए किसी भी प्रकार की परमिशन और मंजूरी की जरूरत नहीं होगी. किसानों से कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. भाजपा सिर्फ अमीर लोगों की पार्टी है और उन लोगों को ही फायदा पहुंचाती है. मौजूदा समय में देश की आर्थिक व्यवस्था डगमगा चुकी है. भाजपा सरकार के मुद्दे विफल हो चुके हैं.

इस अवसर पर सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा सहित तमाम नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 29, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details