राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी खुशबू को समर्थन देकर बनाया बोर्ड, राजाखेड़ा और बाड़ी नगर पालिका में भी मारी बाजी - धौलपुर की ताजा खबरें

नगर परिषद सभापति चुनाव में आखिर कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी खुशबू सिंह को समर्थन देकर लाज बचा ली. भाजपा की गुटबाजी का सियासी लाभ कांग्रेस ने निर्दलीय को समर्थन देकर उठा लिया.

congress formed board in dholpur, dholpur nagar parishad dholpur
कांग्रेस समर्थित खुशबू प्रत्याशी ...

By

Published : Dec 20, 2020, 8:36 PM IST

धौलपुर. नगर परिषद सभापति चुनाव में आखिर कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी खुशबू सिंह को समर्थन देकर लाज बचा ली. भाजपा की गुटबाजी का सियासी लाभ कांग्रेस ने निर्दलीय को समर्थन देकर उठा लिया. सभापति चुनाव में कांग्रेस समर्थित खुशबू प्रत्याशी को 30 मत प्राप्त हुए हैं, वहीं भाजपा की सोनम गर्ग को 26 मत मिले हैं. 2 वोट निरस्त होने के साथ एक वोट नोटा में इंक्लूड हुआ है. जिससे जिला निर्वाचन अधिकारी ने खुशबू सिंह को 4 मतों से सभापति विजयी घोषित किया है. बाड़ी नगर पालिका से कांग्रेस की कमलेश जाटव चेयरमैन चुनी गई है, वहीं राजाखेड़ा नगर पालिका पर कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह विजयी रहे हैं. निकाय चुनाव के तीनों बोर्ड कांग्रेस के खाते में गए हैं. उधर, बीते कल उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने जिला प्रशासन एवं पुलिस पर सत्तारूढ़ पार्टी के अधीन होकर काम करने के आरोप लगाए थे.

राजाखेड़ा और बाड़ी नगर पालिका में भी कांग्रेस का बना बोर्ड...

गौरतलब है कि धौलपुर नगर परिषद सभापति का चुनाव कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था. दोनों ही पार्टियों में फूट एवं भितरघात देखा जा रहा था. धौलपुर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को 22-22 पार्षद मिले थे, उसके अलावा एक पार्षद बहुजन समाज पार्टी के साथ 15 निर्दलीय पार्षदों ने जीत हासिल कर दोनों ही पार्टियों का गणित बिगाड़ दिया था.

पढ़ें:दौसा : नए सभापति का चुनाव रविवार को...कांग्रेस के पास बहुमत, भाजपा को निर्दलीयों से उम्मीद

नगर परिषद का बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के नेता एड़ी से चोटी तक की दम लगा रहे थे. कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामांकन वापस करा कर निर्दलीय प्रत्याशी खुशबू सिंह को समर्थन दे दिया. ऐसे में मुकाबला भाजपा बनाम निर्दलीयों के मध्य तय हो गया था, लेकिन 3 दिन पूर्व कांग्रेस ने खुशबू सिंह को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिला कर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. रविवार को हुए सभापति के चुनाव में कांग्रेस समर्थित खुशबू सिंह को जीत मिली है. जिससे कांग्रेस की प्रतिष्ठा और लाज बच गई.

पढ़ें:धौलपुर नगर परिषद चुनाव में सभापति पद से कांग्रेस ने नामांकन लिया वापस, निर्दलीय प्रत्याशी खुशबू सिंह को दिया समर्थन

उधर, भाजपा की हार का मुख्य कारण गुटबाजी और भितरघात माना जा रहा है. टिकट वितरण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समर्थक एवं पदाधिकारियों को दरकिनार किया था, जिन्होंने निर्दलीय चुनाव जीतकर भाजपा के सामने मुसीबत खड़ी कर दी. जिसका नतीजा रहा कांग्रेस अपने समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी को सभापति चुने में कामयाब रही. आज हुए मतदान के दौरान नगर परिषद मतदान केंद्र पर भाजपा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, ज्ञानदेव आहूजा, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह मौजूद रही. कांग्रेस खेमे की तरफ से राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, धौलपुर से विधानसभा प्रत्याशी रहे डॉ. शिवचरण कुशवाह के साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे. बाड़ी नगर पालिका में कांग्रेस की कमलेश जाटव चेयरमैन चुनी गई है. राजाखेड़ा में कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह जादौन दूसरी बार चेयरमैन बनने में कामयाब रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details