धौलपुर.जिला समेत सैपऊ ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं (congress workers) ने शुक्रवार को पेट्रोल डीजल (petrol diesel price) के बढ़े दामों के विरोध में हल्ला बोल प्रदर्शन किया. ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा एवं ग्रामीण अध्यक्ष मुकुल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के संगठन पदाधिकारी एवं नेताओं ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (modi government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (crude oil) के भावों में जहां एक तरफ लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार (central government) पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार भारी बढ़ोतरी कर रही है. उन्होंने कहा कोरोना काल के दौरान आमजन, मजदूर, किसान एवं मध्यम वर्ग की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है. देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से आमजन के परिवार का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है. लेकिन केंद्र सरकार के मठाधीश आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हुए हैं.
पढ़ें:Fuel Price Hike : पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम, विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल आज
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आमजन, किसान एवं मध्यम वर्ग का पूरी तरह से शोषण कर रही है. महंगाई की मार ने समाज के लोगों को कहीं का नहीं छोड़ा है. लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (international crude oil price) के भाव लगातार गिर रहे हैं.
उन्होंने कहा पेट्रोलियम (petroleum) के साथ गैस सिलेंडर, रसद सामग्री एवं अन्य वस्तुओं पर भी लगातार महंगाई बड़ रही है. सत्ता में आने से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने अच्छे दिनों का वादा किया था. लेकिन वर्तमान परिस्थिति में देश गरीबी, महंगाई एवं बेरोजगारी (inflation and unemployment) से जूझ रहा है. महंगाई को कम करने में मोदी सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित रही है.