राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: उपसभापति के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी 2 मतों से विजयी घोषित - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

धौलपुर नगर परिषद में सोमवार को हुए उपसभापति चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी माया शर्मा ने जीत हासिल की है. चुनाव में कांग्रेस की माया शर्मा को 31 मत मिले, तो वहीं निर्दलीय कुक्कू शर्मा को 29 मत मिले. निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस की माया शर्मा को 2 मतों से विजयी घोषित किया.

dholpur vice president maya sharma, deputy chairman election in dholpur
उपसभापति के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

By

Published : Dec 21, 2020, 7:38 PM IST

धौलपुर. नगर परिषद में सोमवार को हुए उपसभापति चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. कांग्रेस ने उपसभापति प्रत्याशी के लिए माया शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया था. उसके अलावा रईस शामी एवं कुक्कू शर्मा ने निर्दलीय उपसभापति के लिए नामांकन दाखिल किए थे. रविवार को सभापति चुनाव हारने के बाद भाजपा ने उपसभापति के लिए अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया था. इस दौरान निर्दलीय रहीश शामी ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

उपसभापति के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

ऐसे में उपसभापति का मुकाबला कांग्रेस की माया शर्मा एवं निर्दलीय कुक्कू शर्मा के मध्य तय हो गया. चुनाव में कांग्रेस की माया शर्मा को 31 मत मिले तो वहीं निर्दलीय कुक्कू शर्मा को 29 मत मिले. निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस की माया शर्मा को 2 मतों से विजयी घोषित कर दिया. उसके साथ ही बाड़ी नगर पालिका एवं राजाखेड़ा नगर पालिका में भी कांग्रेस के वाइस चेयरमैन विजई रहे.

गौरतलब है कि धौलपुर समेत तीनों निकायों में कांग्रेस बोर्ड बनाने में कामयाब रही है. सोमवार को हुए उप सभापति के चुनाव में भी कांग्रेस ने जीत हासिल कर फिर से दबदबा कायम किया है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को निकाय चुनाव में दरकिनार करना भाजपा को भारी पड़ा है. जिसका नतीजा रहा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी में भाजपा का तीनों निकायों में सूपड़ा साफ हो गया.

पढ़ें-निकाय प्रमुख के चुनावी परिणाम पर बोले पूनिया, 'इससे कांग्रेस को नहीं मिलेगी कोई प्राणवायु'

सोमवार को नगर परिषद उपसभापति चुनाव के लिए कांग्रेस की माया शर्मा एवं निर्दलीय रईस शामी एवं कुक्कू शर्मा ने नामांकन दाखिल किए थे. लेकिन निर्दलीय रहीश शामी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. ऐसे में कांग्रेस की माया शर्मा एवं निर्दलीय कुक्कू शर्मा के मध्य मुकाबला तय हो गया. मतदान के दौरान कांग्रेस की माया शर्मा को 31 तो निर्दलीय कुक्कू शर्मा को 29 मत मिले. रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस की माया शर्मा को 2 मतों से विजयी घोषित कर दिया.

उधर बाड़ी नगर पालिका में कांग्रेस के अमजद जमा खां निर्दलीय उपाध्यक्ष चुने गए. राजाखेड़ा नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी भारती को 22 मत मिले तो वहीं भाजपा के दुशासन को 13 मत मिले. रिटर्निंग अधिकारी ने भारती को 9 मतों से विजयी घोषित कर दिया. तीनों निकाय चुनाव में भाजपा की सबसे अधिक किरकिरी हुई है. भाजपा को उपचुनाव में भी करारी शिकस्त मिली है.

पढ़ें-अठावले के बयान पर डोटासरा का पलटवार, कहा- केंद्र के मंत्री क्या कहते हैं, इसका कोई मतलब नहीं...मोदी अकेले चला रहे सरकार

भाजपा की करारी हार का कारण मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं उनके समर्थकों को दरकिनार करना माना जा रहा है. हालांकि भाजपा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, भाजपा के नेता ज्ञानदेव आहूजा समेत अन्य नेताओं ने धौलपुर डेरा डालकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी में भाजपा की नैया पार लगाने का बीड़ा उठाया था, लेकिन तीनों निकायों में भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details