राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर जिला प्रमुख चुनाव: कांग्रेस की भगवान देवी कुशवाहा बनीं जिला प्रमुख, भाजपा की पवनेश शर्मा को दी मात - Defeated Pavnesh Sharma of BJP

धौलपुर जिला प्रमुख चुनाव का नतीजा आ चुका है. कांग्रेस की भगवान देवी कुशवाहा ने जीत हासिल कर जिला प्रमुख पद पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने भाजपा की पवनेश शर्मा को मात दी.

धौलपुर जिला प्रमुख चुनाव , भगवान देवी कुशवाहा बनीं जिला प्रमुख, dholpur Zila pramukh election,  Bhagwan Devi elected  zila pramukh
धौलपुर में भगवान देवी कुशवाहा बनीं जिला प्रमुख

By

Published : Oct 30, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 10:52 PM IST

धौलपुर. जिला प्रमुख का चुनाव संपन्न हो गया है. कांग्रेस की भगवान देवी कुशवाहा ने जिला प्रमुख के पद पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने भाजपा की पवनेश शर्मा को भारी मतों से हराया है. जिला परिषद के 23 वार्ड में से कांग्रेस को 17 वार्ड में जीत मिली थी. भाजपा ने महज 6 वार्ड में ही जीत का स्वाद चखा था, लेकिन ऐन वक्त पर भाजपा के खेमे में कांग्रेस ने सेंध मार दी.

दो जिला परिषद वार्ड और कांग्रेस के खेमे में पहुंच गए. जिप्सी कांग्रेस की भगवान देवी को 19 मत मिले हैं. वहीं भाजपा की प्रत्याशी को 4 वोट मिले हैं. नवनिर्वाचित जिला प्रमुख भगवान देवी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास कराने की रहेगी. लोगों को बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी. क्षेत्र में पिछड़े हुए सभी विकास कार्य कराए जाएंगे.

धौलपुर में भगवान देवी कुशवाहा बनीं जिला प्रमुख

पढ़ें. अलवर में जिला प्रमुख के लिए वोटिंग शुरू, जिला परिषद पहुंचने लगे विजयी प्रत्याशी

मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा भी मतदान स्थल पर पहुंच गए और लोगों का आभार व्यक्त किया. चुनाव को संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं.

कांग्रेस की लता कंवर बनी राजाखेड़ा पंचायत समिति की प्रधान

धौलपुर की राजाखेड़ा पंचायत समिति के प्रधान पद के लिए शनिवार को मतदान में कांग्रेस की लता कंवर उर्फ चारु तोमर ने 21 मत लेकर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी की सुधा को मात्र 4 मत ही मिल सके. लता कंवर उर्फ चारु तोमर दूसरी बार राजाखेड़ा पंचायत समिति प्रधान बनी हैं.

बाड़ी पंचायत समिति में अजय सिंह परमार विजेता

बाड़ी पंचायत समिति के प्रधान पद पर अजय सिंह परमार ने जीत दर्ज की है. बाड़ी से भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर प्रियंका गुर्जर एवं कांग्रेस के सिंबल पर अजय सिंह परमार ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कराया था. चुनाव में अजय सिंह परमार को 25 में से 21 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी प्रियंका गुर्जर को मात्र 4 वोट ही मिले.
इस प्रकार बाड़ी पंचायत समिति के प्रधान पद पर अजय सिंह परमार को 17 मतों से विजयी घोषित किया गया.

इन पंचायत समितियों में ये बने प्रधान

पंचायत समिति चुनावों की बात की जाए तो धौलपुर पंचायत समिति में कांग्रेस की सीता देवी प्रधान निर्वाचित हुई हैं. सरमथुरा पंचायत समिति में कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़े संजय जाटव की मां द्रोपती देवी निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुई है. द्रोपती देवी को कांग्रेस का समर्थन भी मिला है. बसेड़ी पंचायत समिति में भी कांग्रेस को बहुमत मिला है. यहां पर कांग्रेस के अमित सिंह कांग्रेस से प्रधान निर्वाचित हुए हैं. सैपऊ पंचायत समिति चुनाव में बीजेपी ने कामयाबी हासिल की है. इस पंचायत समिति पर भाजपा के तुलसीराम कुशवाहा प्रधान निर्वाचित हुए हैं.

Last Updated : Oct 30, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details