राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में - नगर परिषद

धौलपुर में गुरुवार को अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान नगर परिषद और प्रशासन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि मामला बिगड़ते देख पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया. वहीं प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. वहीं नगर परिषद के अधिकारियों का कहना रहा कि यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.

अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध

By

Published : May 30, 2019, 9:52 PM IST

धौलपुर. शहर में नगर परिषद की ओर से अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को अतिक्रमण हटाते समय प्रशासन को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. नगर परिषद की टीम ने जैसे ही जेसीबी मशीन द्वारा शहर के तोप तिराहे पर कार्रवाई शुरू की तो कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. प्रशासन और शहर के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई.

अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध

जेसीबी मशीन का पंजा जैसे ही टीन शेड पर पहुंचा तो लोग सामने आ गए. तहसीलदार चिरंजीलाल और लोगों में झड़प की स्थिति बन गई. इस दौरान तहसीलदार से हाथापाई की नौबत तक आ गई थी. मामला बढ़ते देख पुलिस हरकत में आई और दो लोगों को हिरासत में ले लिया. करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बीच प्रशासन ने लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करा दिया.

गौरतलब है कि धौलपुर शहर के प्रमुख बाजारों में जाम की समस्या बड़ी परेशानी का कारण बन गई है. शहर के दुकानदारों ने दुकानों और प्रतिष्ठानों के सामने अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर लिए हैं. दुकानों के सामने टीन शैड लगाकर और चबूतरा निर्माण कर उस पर सामान रखने से सड़क मार्ग काफी संकरा हो जाता है.

ऐसे में दिन भर वाहन चालक और राहगीर जाम की समस्या से जूझते रहते हैं. नगर परिषद द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. करीब एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद प्रशासन को शहर के लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

नगर परिषद के आरआई कुलदीप सिंह फौजदार ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. दूसरे चरण में तोप तिराहे से लेकर नरसिंह रोड, पुरानी सब्जी मंडी, हनुमान तिराहा, निहाल गंज चौकी, सराय गजरा होते हुए मोदी तिराहे तक अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details