धौलपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित एक हलवाई की दुकान के गोदाम में खाना बनाते वक्त अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई. हादसे में हलवाई गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. दुकान के गोदाम में सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही सागर पाड़ा चौकी प्रभारी नरेश पोसवाल के साथ कांस्टेबल रविंद्र और रामचंद्र मौके पर पहुंच गए. आग की लपटों को देख पुलिस ने दमकल की गाड़ियों को बुला लिया. तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस दौरान आग से सारा सामान जलकर नष्ट हो गया.
चौकी प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि हाईवे किनारे राकेश हलवाई की दुकान के गोदाम में किसी फंक्शन के लिए खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिससे जोरदार धमाके साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे से टेंट में आग लग गई. हादसे की वजह से खाना बना रहा हलवाई मोनू पुत्र नरोत्तम निवासी शेरगढ़ बुरी तरह से जल गया. दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाने के बाद घायल को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से 90% तक जल जाने की वजह से उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है.