धौलपुर. शहर के गडरपुरा मोहल्ला और दमा मोहल्ले में जल भराव और गन्दगी से परेशान लोगों ने गुरुवार को नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही लोगों ने नगर परिषद आयुक्त को शिकायत पत्र पेश किया. आयुक्त को दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के साथ मोहल्लों में सफाई कराने की भी मांग की गई है.
मोहल्ले में जलभराव बनी परेशानी का सबब धर्म सिंह ने बताया कि पिछले चार माह से मोहल्ले में गंदगी का आलम पसरा हुआ है. मोहल्ले में चौतरफा जल भराव की समस्या पैदा हो गई. इस कारण शहर का गन्दा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे बीमारियां फैल रही है. साथ ही बताया कि मोहल्ले में गंदगी से आजमन का जीना दुश्वार हो गया है. इस समस्या को लेकर पूर्व में भी नगर परिषद सभापति और आयुक्त को अवगत करा दिया है. लेकिन मोहल्ले की तरफ स्थानीय नगर परिषद का ध्यान नहीं है.
पढ़ें- धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टरट्रॉली ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
साथ ही उन्होंने कहा कि गंदगी और जल भराव से लोगों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. वहीं जल भराव के कारण बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, जिससे बच्चे पानी में फिसलकर गिर रहे है. महिला और बुजुर्ग को खासा दिक्कतें हो रही है. लेकिन लोगों की समस्या की तरफ जिला परेशान से लेकर नगर परिषद प्रशासन किसी का ध्यान नहीं आकर्षित हो रहा है, जिससे मोहल्ले के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
उधर, गडरपुरा मोहल्ला भी पिछले लम्बे समय से गंदगी और जल भराव की समस्या से जूझ रहा है. दोनों मोहल्ले के महिला और पुरुष गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए. जहां नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मोहल्ले के लोगों ने नगर परिषद सभापति और आयुक्त को शिकायत पत्र पेश किया है. इसके माध्यम से लोगों ने जल भराव के समस्या से निजात दिलाने के साथ मोहल्ले में सफाई की मांग की है.