बाड़ी (धौलपुर). उपखंड में भारत विकास परिषद की ओर से स्थानीय सत्यनारायण धर्मशाला में भारतीय संस्कृति विषय पर आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण का समापन हो गया. इसमें कनिष्ठ वर्ग में कुल15 टीमों ने हिस्सा लिया और वरिष्ठ वर्ग में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया. कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान मानव रचना कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने प्राप्त किया और वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान एवेंनेजर मिशन स्कूल की टीम ने प्राप्त किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़ी उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल और बाड़ी तहसीलदार पुरुषोत्तम शर्मा रहे.
वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक अश्विनी गोयल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों की जानकारी दी जा रही है. वर्तमान युग में पाश्चात्य संस्कृति की तरफ बच्चे और युवा पीढ़ी का रुझान बढ़ रहा है. इसलिए भारतीय मूल संस्कृति और संस्कारों से अवगत कराने के लिए बच्चों में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत भारतीय संस्कृति और संस्कारों का पूरी तरह से समावेश किया गया है.