धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे में हाईवे पर शनिवार दोपहर रेलवे ब्रिज के ऊपर तेज रफ्तार को बाइकों में (Collision between two bikes in Dholpur) जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया है.
थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि शनिवार दोपहर इमाम खान अपनी पत्नी नजमा व भाभी सहीदा के साथ रिश्तेदारों से मिलकर बाइक से बाड़ी लौट रहे थे. हाइवे पर रेलवे ब्रिज के ऊपर सामने दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में इमाम खान की मौत हो गई. वहीं नजमा पत्नी इमाम खां, सहीदा पत्नी रमजानी निवासी हथियापोर बाड़ी और साकिर पुत्र हसीन निवासी बाड़ी और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.