धौलपुर.सदर थाना इलाके के चांदपुर गांव के पास गुरुवार दोपहर बाइक और टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन घायलों के गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
सदर थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि चांदपुर गांव के पास गुरुवार दोपहर टेंपो और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. बाइक सवार तीन लोग भोले पुत्र रामवीर , सुभाष पुत्र श्री राम निवासी बसेड़ी एवं रविंद्र पुत्र जगन सिंह निवासी भूतपुर धौलपुर से बसेड़ी जा रहे थे. तभी चांदपुर गांव के पास सामने से आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो गई. हादसे में टेंपो में सवार पूजा पत्नी संजय एवं संजय पुत्र रामबाबू घायल हो गए.