धौलपुर.जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बाड़ी क्षेत्र के गांव स्मार्ट विलेज धनौरा में हाईटेक पुस्तकालय का फीता काटकर अनावरण किया. इस दौरान कलेक्टर और विधायक मलिंगा ने गांव का भ्रमण भी किया.
जिला कलेक्टर ने गांव में संचालित लाइब्रेरी में बैठकर व्यवस्था को देखा और यहां उपलब्ध किताबों का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि गांव में पुस्तकालय सुविधा मिलने से युवाओं को पढ़ने की सुविधा मिलेगी. आगे चलकर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन करेंगे ये बच्चे. आयकर आयुक्त डॉ. सत्यपाल मीणा की तरफ से गांव के विकास के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा भी की.