धौलपुर. जिले में शनिवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की ओर से शहर में संचालित निहालगंज थाने के पास संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होनें इंदिरा रसोई में बनाए गए खाने का निरीक्षण करते हुए भोजन कर रहे लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. साथ ही भोजन को चख कर गुणवत्ता की जांच की.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प 'कोई भी भूखा ना सोये' की संकल्पना साकार करने की दिशा में इंदिरा रसोई एक बड़ा कदम है. मुख्यमंत्री की ओर से शुरू की गई इस योजना से प्रदेश के हजारों जरुरतमंदों को लाभ पहुंचने के साथ उन्हें सुबह और शाम का भोजन महज 8 रुपए में सहजता से उपलब्ध हो रहा है. जिससे विशेष रूप से मजदूर वर्ग के लोगों बाहर रह कर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को राहत मिली है.