धौलपुर. कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने पंचायत समिति सैपऊ के मतदान केन्द्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान करवाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए करें मतदान
उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करवाते हुए मतदान करवाने के निर्देश दिए. मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार पर साबुन, पानी, सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ ही मास्क लगाकर ही मतदान बूथ में प्रवेश देने के लिए कहा.
पढ़ेंःExclusive: राजस्थान में दो दिन से फैलाई जा रही 18 दुष्कर्म की वारदात झूठीः ADG, सिविल राइट्स
सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से हो मतदान
मतदान के दौरान अनावश्यक भीड़भाड़ न करें और मतदान केंद्र पर मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हों, इसके लिए अलग-अलग वार्डो की मतगणना अलग-अलग कमरों में कराना सुनिश्चित करें.
सैपऊ के इन क्षेत्रों का किया दौरा
मतदान केंद्र उमरारा, पुरैनी, रजौरा खुर्द, पिपहेरा, बसई नवाब, सैपऊ, मालौनी खुर्द सहित कई अन्य गांवों के मतदान केंद्रों का दौरा कर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
पढ़ेंःजोधपुर में कोरोना जांच के लिए 1200 की जगह 1500 रुपए वसूले जा रहे हैं
वोटर अपने साथ लाएं आवश्यक दस्तावेज
मतदाता को वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधारकार्ड, राशनकार्ड और अन्य वैलिड दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान बूथ पर 20 से 25 पुलिस कर्मियों की पुख्ता व्यवस्था की गई है. सिविल ड्रेस में भी पुलिस की तैनाती रहेगी, जो संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित लड़ाई-झगड़ा करने वाले अपराधी प्रवृत्ति वाले और अफवाह फैलाने वालों पर पूर्ण रूप से नजर रहेगी.
वोट देते समय रखें सामाजिक दूरी
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाएं कर शांतिपूर्ण मतदान कराने के संबंध में निर्देश दिए हैं. मतदान केंद्र पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने पर ही वोट डालने दिया जाएगा.
भयमुक्त होकर करें मतदान
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक सुझाव दिए और ग्रामीणों से चुनाव संबंधी समस्याओं पर चर्चा कर क्षेत्र की जानकारियां लीं. ग्रामीणों से चुनावी चर्चा कर भयमुक्त होकर मतदान करने और कोरोना गाइडलाइन की पालना की नसीहत दी.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलग से जाप्ता लगाया गया है और अन्य सभी जगहों पर शांति पूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रत्येक मतदान बूथ पर माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं. वोटिंग करने के बाद कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पर नहीं रहे और मतगणना के दौरान शांति रखें. किसी भी प्रकार की शिकायत का तुरंत समाधान के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.
पढ़ेंःSPECIAL: जयपुर के मूर्तिकार ने मूर्ति के जरिए की हाथरस गैंगरेप प्रकरण के आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग
जिसके सभी जोनल मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों को नम्बर उपलब्ध करवाए गए है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध करावाई जाएगी. मतगणना के समय रहेगी पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहेगी. चुनाव अधिकारियों को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.