राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

molestation and assault: कोचिंग संचालिका एवं छात्राओं से छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

धौलपुर में कोचिंग संचालिका ने थाने में एक युवक के खिलाफ उसके साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ (molestation and assault) करने का मामला दर्ज करवाया है.आरोपी ने कोचिंग के दौरान पेपर पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर छात्रों की तरफ फेंके. कोचिंग संचालिका ने जब इस मामले का विरोध किया तो उसनें महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी.

धौलपुर लेटेस्ट न्यूज
कोचिंग संचालिका एवं छात्राओं पर की गई छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Apr 12, 2022, 10:03 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में एक कोचिंग संचालिका के सेंटर पर मनचले युवक की ओर से छेड़छाड़ एवं संचालिका (molestation and assault) के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले पर कोचिंग संचालिका ने नामजद आरोपी के खिलाफ थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.

कोचिंग संचालिका ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बाड़ी शहर के सेठ पाड़ा निवासी हेमंत गोस्वामी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे कोचिंग सेंटर पर पहुंचा. आरोपी ने कागज पर गालियां एवं आपत्तिजनक शब्द लिखकर छात्रों की तरफ फेंके. आरोपी की अश्लील हरकतों का जब कोचिंग संचालिका ने विरोध किया तो वो झगड़े पर उतारू हो गया. जिसके बाद आरोपी ने कोचिंग संचालिका के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट में संचालिका को चोटें आई हैं. संचालिका ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी की ओर से इस तरह की घटनाएं (boy assaulted a teacher) अकसर की जाती थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की (dholpur police in action) तलाश मे जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details