धौलपुर/भरतपुर/दौसा/करौली. शिक्षा विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर पैसे के लेनदेन को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच सीएम अशोक गहलोत ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि देशभर की एजेंसियों में राजस्थान एसीबी सबसे अच्छा काम कर रही है. बड़े-बड़े अधिकारी पकड़े जाते हैं. निलंबित भी होते हैं और बर्खास्त भी. सीएम ने कहा कि 'मेरी मनसा शिक्षा विभाग में होने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए पॉलिसी बनाई जाने को लेकर थी.
उन्होंने कहा कि यह बात केवल टीचर तक की नहीं है. ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर एक पॉलिसी होगी तो कोई भी किसी काम के लिए कुछ देगा नहीं. सीएम ने कहा कि जो मंत्रालय मेरे पास हैं उसमें भी कई लोग पकड़े गए हैं. भ्रष्टाचार केवल एक विभाग में नहीं सभी में है. राजस्थान एसीबी बेहतर काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा उद्देश्य शिक्षा विभाग में होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर टिप्पणी करने का नहीं था. मेरा उद्देश्य शिक्षकों के लिए पॉलिसी बनाने को लेकर था. इस पर हम जल्द विचार कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को दौसा में प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने दौसावासियों को शिक्षा को लेकर कई सौगातें दी है. जिले के कई स्कूलों को क्रमोन्नत करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईसरदा बांध को लेकर आश्वासन दिया कि ईसरदा बांध जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. सीएम ने कहा कि दौसा जिले के विकास में उनकी सरकार धन की कमी आने नहीं देगी.
दौसा में बोले सीएम- कांग्रेस में गुटबाजी नहीं
कांग्रेस में गुटबाजी नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी पार्टी में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. भाजपा का काम झूठ फैलाना है. गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास अफवाह फैलाने के अलावा कोई काम नहीं रहा. उपचुनाव में भाजपा दूसरे और तीसरे स्थान पर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए हम जनता से अपील कर रहे हैं सरकार को एक बार फिर से मौका दें. मैं जनता से अपील करना चाहूंगा कि एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका दें. जिससे कि प्रदेश का विकास निरंतर हो सके. अजय माकन से 115 विधायक मिले. उन्होंने कहा कि काम को लेकर कोई शिकायत नहीं है.
धौलपुर में सीएम ने भाजपा पर लगाया सरकार अस्थिर करने का आरोप
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर और भरतपुर जिले में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविरों का अवलोकन किया. सीएम ने धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सींगोरई में एक जनसभा में मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सरकार को गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य प्रदेशों में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया. हालांकि, भरतपुर सीएम गहलोत ने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए मोदी सरकार को राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए. प्रदेश की जनता को सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं.
भरतपुर में बोलेCM-केंद्र को मिलकर काम करना चाहिए
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिले के ललिता मूड़िया गांव पहुंचे. यहां मंच से संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेशों में महंगाई को कम करने और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को अभी पेट्रोल डीजल पर और दाम कम करने चाहिए. राज्यों में अपने आप दाम कम हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 महीने बाद आने वाला बजट बहुत ही अच्छा बजट होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंच से क्षेत्र के 5 स्कूलों को क्रमोन्नत करने की घोषणा की. साथ ही मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना गुरुवार शाम तक हो जाने का वादा किया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग, गृह रक्षा राज्यमंत्री भजन लाल जाटव, नदबई विधायक जोगिंदर अवाना, कामां विधायक जाहिदा खान आदि मौजूद रहे.
करौली में भी सीएम भाजपा पर हमलावर रहे