राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: जिला कलेक्टर और एसपी ने अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर ली शांति समिति की बैठक - ayodhya mamla

धौलपुर में अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर सीएलजी सदस्यों के साथ जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लोगों से अनुरोध किया कि बाबरी मस्जिद और राम मंदिर को लेकर फैसला आने वाला है. ऐसे में लोग शांति बनाए रखें.

धौलपुर की खबर, District Collector Rakesh Kumar Jaiswal

By

Published : Nov 9, 2019, 8:44 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना परिसर पर सर्वोच्च न्यायालय की ओर से अयोध्या मामले में दिए जाने वाले संभावित निर्णय के उपरांत विभिन्न समुदायों में उत्पन्न होने वाले तनाव की संभावना को देखते हुए कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव और शांति बनाए रखने हेतु सीएलजी सदस्यों के साथ जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया.

अयोध्या मामले पर शांति समिति की बैठक

वहीं, बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि- जल्द ही बाबरी मस्जिद और राम मंदिर को लेकर फैसला आने वाला है. ऐसे में लोग शांति बनाए रखें और जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आये उसे स्वीकार करते हुए शहर में शांति व्यवस्था का परिचय दें. जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी पैदा ना हो और वहीं न्यायालय के निर्णय के बाद असामाजिक तत्वों की ओर से विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति हेतु विभिन्न तरीकों से लोग शांति को विशुद्ध किया जा सकता है. आमजन को भ्रमित, भयभीत किया जा सकता है.

पढ़ें- राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला आज

वहीं, बैठक के दौरान शांति समिति के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने और शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला कलेक्टर के साथ जिला पुलिस अधीक्षक को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. वहीं, इस बैठक में उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल, सीओ राजेंद्र सिंह डागुर के साथ थानाधिकारी अजय मीणा और सीएलजी सदस्यों सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details