राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: सफाईकर्मियों ने नगर परिषद पर लगाया मांगे नहीं मानने का आरोप, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी - Dholpur News

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वर्ष 2020 का बोनस का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. वित्तीय वर्ष 2020 की वर्दी का भुगतान भी नहीं किया गया है. वित्तीय वर्ष 2021 का समर्पित अवकाश का भुगतान नहीं हुआ है.

sweepers gave memorandum,  demand for sweepers
सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 4, 2021, 6:07 PM IST

धौलपुर. नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को आठ सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से सफाई कर्मचारियों ने लंबित मांगों को स्वीकृत करने की मांग की. सफाई कर्मचारियों ने मांगे नहीं माने जाने पर कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी.

सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के ज़िला अध्यक्ष मोहनलाल थनवार ने बताया, "नगर परिषद में तैनात सफाई कर्मचारियों की मांगें पिछली लंबे समय से लंबित चली आ रही है. कोरोना महामारी के दौर में सफाई कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर शहर समेत जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था सुदृण रखने में महती भूमिका रही है. जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से लेकर श्मशान घाट तक की जिम्मेदारी निभाई है. कोरोना महामारी से मृत लोगों के अंतिम संस्कार तक सफाई कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर किए हैं, उसके बावजूद जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की ओर से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

पढ़ें-धौलपुर में कोरोना के मामले हुए कम, SP ने दूसरी गाइडलाइन की पालना के लिए दिए दिशा-निर्देश

सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वर्ष 2020 का बोनस का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. वित्तीय वर्ष 2020 की वर्दी का भुगतान भी नहीं किया गया है. वित्तीय वर्ष 2021 का समर्पित अवकाश का भुगतान नहीं हुआ है. ठेका सफाई कर्मचारियों को कम बेतन दिया जा रहा है. सफाई कर्मचारियों ने ठेका कर्मचारियों के लिए 7000 वेतन की मांग की है.

शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों में आक्रोश भड़क गया. इसके बाद दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के सामने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर सफाई कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लागू करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नगर प्रशासन ने लंबित मांगों को मान्य नहीं किया तो कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details