धौलपुर.कोरोना वैश्विक महामारी के कारण स्थगित की गई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 29 जून से शुरू हो गई. कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान और गणित विषय के दो पेपर शेष रह गए थे. जिनकी परीक्षा सोमवार सुबह 8:30 बजे से शुरू हो गई थी. परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए.
परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया था. सभी परीक्षार्थियों की मेडिकल टीम की ओर से स्क्रीनिंग कराई गई. परीक्षार्थियों को सैनिटाइज करके ही परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश दिया गया. परीक्षा हॉल के अंदर सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर ही प्रवेश दिया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरी तरह से ध्यान रखा गया.
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं कक्षा की स्थगित की गई परीक्षाओं को सोमवार से शुरू किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान और गणित विषय के दो पेपर शेष रह गए थे.
पढ़ेंःधौलपुर: बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब जब्त, पुलिस और आबकारी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई