धौलपुर.जिले में सदर थाना इलाके के जाटोली गांव चौराहे पर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दोनों तरफ के करीब 12 लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान 58 साल के एक अधेड़ की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस मे मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय चितित्सालय के शव गृह में रखवाया और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के वंडपुरा गांव के रहने वाले चंदन सिंह के परिवार के लोग 9 सितंबर को राशन डीलर रामरूप की दुकान पर राशन लेने गए थे. लेकिन राशन कार्ड ब्लॉक होने पर राशन डीलर रामरूप ने राशन देने से मना कर दिया. जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. लेकिन 9 सितंबर को हुए झगड़े को स्थानीय लोगों ने शांत करा दिया. उसके बाद 10 सितंबर को उसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए. जाटोली चौराहे पर दोनों पक्षों के लोग लाठी, डंडे और पत्थरों से एक दूसरे पर हमला कर दिया. करीब आधे घंटे तक चले इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष के करीब 12 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया. राशन डीलर रामरूप और चंदन सिंह पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया. लेकिन बीती रात उपचार के दौरान रामरूप पक्ष के 58 वर्षीय अधेड़ उत्तम सिंह पुत्र कन्हई निवासी बंडपुरा की मौत हो गई.