राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 29 में रविवार देर शाम मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों से करीब 8 लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत कराया. साथ ही घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद गंभीर हालत होने पर 5 लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र मीना ने बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर 29 जाटव बस्ती में रविवार देर शाम बच्चों को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. इसके बाद दोंनों पक्षों के बाच जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.