धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के गांव मानपुरियन का पुरा में मंगलवार को दो सगे भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-भाटा जंग भी हुई, जिसमें एक पक्ष के 3 महिला समेत 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 6 साल का बालक भी शामिल है.
पुराने विवाद को लेकर झगड़ा :घायल पक्ष की ज्ञानदेवी ने बताया बड़े भाई सिरमौर से उनका खेत के बंटवारे का पुराना विवाद चला रहा है. महिला का आरोप है कि बुजुर्गों और समाज के पंच पटेलों ने पूर्व में पंचायत कर खेत का बंटवारा भी कर दिया था, लेकिन बड़े भाई के परिवार ने खेत पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. मंगलवार को खेत के विवाद को लेकर फिर से कहासुनी हुई थी. आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई के पक्ष के लोगों ने उनपर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.
पढ़ें. अलवर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल
6 साल का बालक भी घायल : एसएचओ वीरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि हमले में मंजू पत्नी अनुज, रामविलास पुत्र ब्रह्म प्रसाद, ज्ञानदेवी पत्नी मोहन सिंह, रेनू पत्नी रामविलास समेत 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 6 साल का बालक भी शामिल है. सभी घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है. घायल पक्ष के लोगों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कौलारी थाना पुलिस को रिपोर्ट दे दी है. पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सिरोही में शादी में युवकों ने मचाया उत्पात :सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के देलदर गांव में सोमवार रात को शादी में आए युवकों में जमकर उत्पात मचाया. साथ ही उन्होंने गांव के लोगों के साथ मारपीट भी की. आबूरोड सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि देलदर निवासी नारायण सिंह ने रिपोर्ट देकर दी है. रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात को गांव के भोमाराम गमेती भील की लड़की की शादी थी, जिसकी बारात पड़ोस के ही भारजा गांव से आई थी. बारात वापस लौटने के दौरान बस स्टैंड पर युवकों ने डीजे वाले को जोर से गाना बजाने को कहा. इसके बाद उससे हाथपाई करने लगे.
बारातियों ने किया हमला : गांव वालों ने समझाया तो युवक उनके साथ ही गाली-गलौच करने लगे. इतना ही नहीं बाराती में शामिल लोगों ने गांव वालों पर ही पथराव शुरू कर दिया. करीब 30-40 लोगों ने गांव के इंद्र सिंह पर चाकू, पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया. मारपीट में गांव के नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मणसिंह, हरिपाल सिंह, छैलेन्द्रसिंह, हरसाराम गरासिया, रामलाल माली, सीमा रावल घायल हो गए.