राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः पुलिस और कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग में मुठभेड़, 60 राउंड फायरिंग - पुलिस और केशव गुर्जर गैंग में मुठभेड़

धौलपुर के डांग क्षेत्र में कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के मध्य मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने करीब 50 से 60 राउंड तक फायरिंग की. वहीं रात्रि का फायदा उठाकर डकैत केशव गुर्जर गैंग फरार हो गई.

पुलिस और केशव गुर्जर गैंग में मुठभेड़, Police and Keshav Gurjar gang encounter
पुलिस और केशव गुर्जर गैंग में मुठभेड़

By

Published : Dec 28, 2020, 12:44 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव गुर्जर खानपुर और पगुली गांव के मध्य 132 केवी जीएसएस पर कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के मध्य मुठभेड़ हो गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम पहले से ही जीएचएस पर बदमाशों को घेरने के लिए पहुंच गई थी, लेकिन जीएसएस पर पहुंचने से पूर्व ही डकैतों को भनक लग गई. जिससे दोनों तरफ जमकर फायरिंग हुई.

पुलिस और केशव गुर्जर गैंग में मुठभेड़

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने करीब 50 से 60 राउंड तक फायरिंग की. लेकिन रात्रि का फायदा उठाकर डकैत केशव गुर्जर गैंग फरार हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डकैत केशव गुर्जर गैंग के एक बदमाश के गोली लगने की भी सूचना प्राप्त हुई है. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों ने इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर डांग क्षेत्र में रवाना कर दी है, जो डकैतों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

दरअसल रविवार बीती रात बाड़ी सदर थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी. कुख्यात इनामी डकैत केशव अपनी गैंग के साथ गुर्जर खानपुर और पगुली गांव के मध्य बने जीएसएस पर ठेकेदार से अवैध वसूली करने आ रहा है. मुखबिर की सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने पुलिस की डीएसटी टीम और क्यूआरटी टीम से संपर्क स्थापित कर मौके पर बुलाया. भारी पुलिस बल ने डकैत गैंग को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम जीएसएस पर डकैत गैंग की घेराबंदी करने पहुंच गई. लेकिन जीएचएस पर पहुंचने से पूर्व ही डकैत गैंग को भनक लग गई और पुलिस और डकैतों में मुठभेड़ शुरू हो गई.

डकैतों द्वारा की गई फायरिंग का पुलिस के जवानों ने भी जवाब दिया. पुलिस की तरफ से करीब 50 से 60 राउंड फायर किए. पुलिस के दबाव को देख डकैत केशव अंधेरे का लाभ उठाकर अपने साथियों समेत जंगलों में फरार हो गया. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के मध्य हुई फायरिंग की गोलियों के निशान दीवारों पर अंकित हो गए. दीवारों के अंदर अभी भी गोलियां फंसी हुई है. पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा ले रहे हैं.

पढे़ं-जयपुर: थानाधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

उधर एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए रवाना कर दी है. चंबल के डांग क्षेत्र में बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस का सर्चिंग अभियान लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details