राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में नगर परिषद सफाई कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन, कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन - cleaning staff protest dhaulpur

धौलपुर में सोमवार को नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाने की मांग की है.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dhaulpur news
जिले में नगर परिषद सफाई कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन

By

Published : Nov 2, 2020, 3:22 PM IST

धौलपुर. जिले के नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने तीन महीने का वेतन नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. साथ ही नगर परिषद कार्यालय पर नारेबाजी कर सफाई कर्मचारियों का एक दल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा.

जिले में नगर परिषद सफाई कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन

जहां जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित कर तीन माह से पिछड़ रहे वेतन को दिलाने की मांग की है. वहीं सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने 24 घंटे का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं दिलाया गया तो कार्य बहिष्कार कर हड़ताल की जाएगी. साथ ही नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन थनवार ने बताया कि जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन की ओर से सफाई कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. साथ ही कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में सफाई कर्मचारियों ने जान की बाजी लगाकर शहर को स्वच्छ रखने में अपनी महती भूमिका अदा की है.

उसके अलावा कोरोना संक्रमण के खतरे वाले स्थलों पर भी सफाई कर्मचारी पीछे नहीं रहे. बावजूद इसके नगर परिषद प्रशासन सफाई कर्मचारियों के साथ गलत बर्ताव कर रहा है. स्थाई सफाई कर्मचारियों का 2 माह व ठेका सफाई कर्मचारियों का 3 माह का वेतन रोक दिया है. जिसकी शिकायत पूर्व में जिला कलेक्टर को भी दर्ज करा दी गई है. वहीं नगर परिषद प्रशासन व जिला प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ें:गुर्जर समाज से बीडी कल्ला की अपील, कहा- आंदोलन की राह छोड़ वार्ता के जरिए समस्या का समाधान करें

बता दें कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अधिकांश गरीब तबके से आते हैं. जिनके परिवार पर भरण-पोषण का संकट गहरा गया है. साथ ही सफाई कर्मचारियों के परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, लेकिन नगर परिषद प्रशासन सफाई कर्मचारियों का वेतन स्वीकृत नहीं कर रहा है.

जिससे आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 24 घंटे के अंतराल में वेतन स्वीकृत कराने की मांग की है. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि नगर परिषद प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों का वेतन स्वीकृत नहीं किया तो कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details