राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर शहर के गांधी पार्क के सामने से नगर परिषद प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण - etvbharat hindi news

धौलपुर में सोमवार को गांधी पार्क के सामने अस्थाई रूप से दुकानों के रूप में रखे अस्थाई अतिक्रमण को नगर परिषद प्रशासन की ओर से ध्वस्त किया गया है. गांधी पार्क और राज निवास पैलेस के बीच में बने सड़क मार्ग पर लोगों ने अस्थाई रूप से दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dholpur
नगर परिषद प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Sep 21, 2020, 6:26 PM IST

धौलपुर: शहर के प्रतिष्ठित गांधी पार्क और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के महल की बाउंड्री वॉल के सामने अस्थाई रूप से दुकानों के रूप में रखे अस्थाई अतिक्रमण को नगर परिषद प्रशासन की ओर से सोमवार को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त किया गया है. गांधी पार्क और राज निवास पैलेस के बीच में बने सड़क मार्ग पर लोगों ने अस्थाई दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था. अस्थाई दुकान बनने से सड़क मार्ग काफी छोटा पड़ गया था, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगती थी. जिसके तहत जाम लगने पर वाहन चालक व राहगीर घंटों तक जूझते रहते थे और इसकी शिकायत नगर परिषद प्रशासन को लगातार मिल रही थी.

नगर परिषद प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

नगर परिषद प्रशासन के कर्मचारी प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण को लेकर पूर्व में दुकानदारों को नोटिस देकर हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके चलते नगर परिषद प्रशासन ने जेसीबी मशीन के सहयोग से अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया है.

पढ़ें:नए कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

साथ ही कुछ दुकानदारों के सामान को नगर परिषद प्रशासन ने जप्त भी किया है. नगर परिषद विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. दुकानदारों से नगर परिषद प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि सड़क मार्ग से स्वेच्छा से अतिक्रमण को हटा ले, अन्यथा नगर परिषद प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा...

रेलवे स्टेशन पर सोमवार को वाईफाई और नए कोच के लिए ट्रेनिंग निकेटर बोर्ड का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही राष्ट्रभक्ति जागृत करने के लिए रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के आगे 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया. क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होकर वाई-फाई सेवा का उद्घाटन किया. अब रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे अब यात्रियों को वाईफाई सुविधा मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details