धौलपुर. नगर परिषद ने मंगलवार से शहर को सैनिटाइज कराने की कवायद शुरू कर दी है. शहर के कोरोना वायरस वाले इलाके समेत विभिन्न बाजारों में नगर परिषद की तरफ से बाजारों और गली मोहल्लों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. पिछले 2 हफ्ते से लगातार धौलपुर शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमण में भारी इजाफा हुआ है, जिसे देखते हुए नगर परिषद द्वारा सैनिटाइज कराने का अभियान शुरू किया है.
धौलपुर जिले में मौजूदा वक्त में कोरोना के केस 650 के पार हो चुके हैं, जो जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लिए चिंताजनक विषय है. हालांकि चिकित्सा विभाग के सराहनीय प्रयासों की बदौलत करीब 300 कोरोना पॉजिटिव केसों को रिकवर कर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. गौरतलब है कि पिछले 2 हफ्ते से लगातार जिले में कोरोना संक्रमण में इजाफा देखा जा रहा है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है.