धौलपुर. कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से निटपने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने जनता कर्फ्यू के बाद 21 दिन का लॉकडाउन किया, लेकिन लोग लॉकडाउन की पालना नहीं कर रही हैं. जिसके लिए पुलिस और प्रशासन लगातार काम भी कर रहा है. बता दें कि बुधवार को धौलपुर शहर में कुछ उपद्रवियों ने लॉकडाउन की पालना करा रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था.
जिसके बाद समाज के कुछ जिम्मेदार लोगों ने गुरुवार को उन्हीं पुलिसकर्मियों का फूल मालाओं और फूल वर्षा कर स्वागत किया है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पीएम से लेकर सीएम, पुलिस से लेकर चिकित्सक और हमारे समाज सेवी द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि सभी लॉकडाउन का पालन करे और घर पर रहें. इसके बावजूद भी कुछ लोग है कि मानने को तैयार ही नहीं. उनसे पुलिस लगातार समझाइश भी कर रही हैं.
पढ़ें:धौलपुर में लॉकडाउन की पालना करवा रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव, ASI सहित 4 पुलिसकर्मी घायल
वहीं देश के अलग अलग कोने से चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट जैसी घटना सामने आ रही है. धौलपुर में भी बीते कल ऐसी घटना सामने आई थी. जिसमें लॉकडाउनलोड की पालना करा रहे पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने पथराव कर किया था. जिसमें तीन पुलिस कर्मी चोटिल हुए थे, लेकिन धौलपुर में गुरुवार को अलग ही नजारा देखने को मिला.
जहां लॉक डाउन की पालना रहा रहे पुलिसकर्मियों को आज समाज के कुछ जिम्मेदार लोगों ने फूलों की मालाएं पहनाकर और फूलों की बरसात कर उनका हौसला बढ़ाया. हौसला बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल रहे. लोगों ने घरों से उनके लिए ताली भी बजाई. माता बहनों ने छतों से फूल बरसा कर पुलिस कर्मियों का स्वागत किया गया.
पढ़ें:नागौर में 'स्वच्छता सेनानियों' को साफा और माला पहनाकर किया सम्मान, जताया आभार
पुलिस प्रशासन धौलपुर जिले में लगातार आमजन से अपील कर रहा है लॉकडाउन की पालना करें. कोरोना संक्रमण एक दूसरे से नजदीक होने पर अधिक प्रभावी होता है. लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग इसका प्रमुख उपचार है. लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. घरों में बंद रहें, जिससे कोरोना वायरस को रोका जा सके.